"कन्हैया" तुम आज़ादी मांग रहे हो ??
पर किस से आजादी चाहिये भाई ??
और पिछले कांग्रेस सरकार में कहाँ थे तुम ??
तुम इतने आज़ाद हो, कि कुछ भी बोल रहे हो, और प्राइम टाइम पर तुम्हारी बचकानी बातो को दिखाया जा रहा है |
जब से नयी सरकार आई है तब से तुम लोगों की धडकने तेजी से धडकने लगी है |
क्योंकि कांग्रसियो और वामपंथियों की साठगाठ रही है :
१. राजनीती को कांग्रेसी चलाएंगे,
२. वामपंथी शिक्षा को चलाएंगे I
पर मोदी सरकार के आने के बाद सारा काम सही तरीके से होने लगा तो इनका दम घुटने लगा और इनके आस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह उठने लगा है, तो ऐसी स्तिथि में वामपंथियो और कांग्रेसियो की यह गतिविधि स्वाभाविक ही है | यही है सत्य,
और रही बात राहुल गाँधी और केजरीवाल के द्वारा तुम्हें सपोर्ट करने की तो जनता भी सब जानती है |
जेल से रिहाई के बाद छात्र संघ के अध्यक्ष का भाषण सुनने लायक था वैसे भी बातें करने में तुम JNU वालों से कोई जीत नहीं सकता है | JNU में हमेशा लाल सलामी वालो का दबदबा रहा है, वो चाहे अध्यापकगण हों या छात्र यूनियन लेकिन JNU में आज भी तमाम समस्या मौजूद हैं | जो भी यूनियन आती है, वो बातें सिर्फ उन विषयो पर करती है, जो कैंपस के बहार के हैं, और जिन पर वो कुछ कर भी नही सकते हैं, क्योकि बात करने की आजादी है, और काम हमे कुछ करना नही हैं ।
अरे बुडबक "कन्हैया" तुम आते हो बिहार से, तुम्हें आज़ादी चाहिए गरीबी से, भुखमरी से, बदहाली से, और बिहार की सत्ता रही हमेशा समाजवादियों, कांग्रेसियों, वामपंथियो के हाथ यही हाल केंद्र की सत्ता का भी रहा ज्यादातर - तो गरीबी का कारण, भुखमरी का कारण वही आपके समाजवादी और कांग्रेसी भाई ही तो हुए - फिर "राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ" और "भाजपा" पर हवाई फायर का मकसद उन गरीबों के असली गुनाहगारों "कांग्रेसियों" और "समाजवादियों" से लोगों का ध्यान भटकाना क्यों ना माना जाये । "पश्चिम बंगाल" में तो 25 साल तक "लाल-सलाम" वाले शासन में थे, गरीबी से आज़ादी, भुखमरी से आज़ादी मिल गयी वहाँ या गरीबी और भुखमरी बढ़ गयी वहां ?
अगर भारत माता की जय नहीं बोल सकते हो, तो तुम्हें कोई अधिकार नहीं है, भारत में रहने का I और JNU वालो तुम तो खा भारत सरकार की दी हुयी सब्सिडी से रहे हो, और गरिया भी भारत माँ को रहे हो I
संजीव शर्मा, प्रदेश प्रमुख, ABVP - मेरठ प्रान्त (तकनीकी शिक्षा)
पर किस से आजादी चाहिये भाई ??
और पिछले कांग्रेस सरकार में कहाँ थे तुम ??
तुम इतने आज़ाद हो, कि कुछ भी बोल रहे हो, और प्राइम टाइम पर तुम्हारी बचकानी बातो को दिखाया जा रहा है |
जब से नयी सरकार आई है तब से तुम लोगों की धडकने तेजी से धडकने लगी है |
क्योंकि कांग्रसियो और वामपंथियों की साठगाठ रही है :
१. राजनीती को कांग्रेसी चलाएंगे,
२. वामपंथी शिक्षा को चलाएंगे I
.
पर मोदी सरकार के आने के बाद सारा काम सही तरीके से होने लगा तो इनका दम घुटने लगा और इनके आस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह उठने लगा है, तो ऐसी स्तिथि में वामपंथियो और कांग्रेसियो की यह गतिविधि स्वाभाविक ही है | यही है सत्य,
और रही बात राहुल गाँधी और केजरीवाल के द्वारा तुम्हें सपोर्ट करने की तो जनता भी सब जानती है |
जेल से रिहाई के बाद छात्र संघ के अध्यक्ष का भाषण सुनने लायक था वैसे भी बातें करने में तुम JNU वालों से कोई जीत नहीं सकता है | JNU में हमेशा लाल सलामी वालो का दबदबा रहा है, वो चाहे अध्यापकगण हों या छात्र यूनियन लेकिन JNU में आज भी तमाम समस्या मौजूद हैं | जो भी यूनियन आती है, वो बातें सिर्फ उन विषयो पर करती है, जो कैंपस के बहार के हैं, और जिन पर वो कुछ कर भी नही सकते हैं, क्योकि बात करने की आजादी है, और काम हमे कुछ करना नही हैं ।
अरे बुडबक "कन्हैया" तुम आते हो बिहार से, तुम्हें आज़ादी चाहिए गरीबी से, भुखमरी से, बदहाली से, और बिहार की सत्ता रही हमेशा समाजवादियों, कांग्रेसियों, वामपंथियो के हाथ यही हाल केंद्र की सत्ता का भी रहा ज्यादातर - तो गरीबी का कारण, भुखमरी का कारण वही आपके समाजवादी और कांग्रेसी भाई ही तो हुए - फिर "राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ" और "भाजपा" पर हवाई फायर का मकसद उन गरीबों के असली गुनाहगारों "कांग्रेसियों" और "समाजवादियों" से लोगों का ध्यान भटकाना क्यों ना माना जाये । "पश्चिम बंगाल" में तो 25 साल तक "लाल-सलाम" वाले शासन में थे, गरीबी से आज़ादी, भुखमरी से आज़ादी मिल गयी वहाँ या गरीबी और भुखमरी बढ़ गयी वहां ?
अगर भारत माता की जय नहीं बोल सकते हो, तो तुम्हें कोई अधिकार नहीं है, भारत में रहने का I और JNU वालो तुम तो खा भारत सरकार की दी हुयी सब्सिडी से रहे हो, और गरिया भी भारत माँ को रहे हो I
संजीव शर्मा, प्रदेश प्रमुख, ABVP - मेरठ प्रान्त (तकनीकी शिक्षा)
देश के युवाओ को एक होना होगा देश की राजनीती आपस में विरोध करे तो कोई बात नई लेकिन देश को टुकड़े टुकड़े करने वाले कनैया को कभी माफ़ ना किया जायेगा ।
ReplyDeletenation first
party next
self last
bjym
vijayshankar singh
itcell conviniear
mau up
विद्यार्थी परिषद् के पूर्व कार्यकर्ता और वर्तमान में भाजयुमों के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय "अनुराग ठाकुर" जी के द्वारा लोकसभा में भाषण के दौरान कही गयीं लाइन्स (nation first, party next,self last) से मैं पुर्णतः सहमत हूँ, भाई धन्यवाद् !
Delete