.
#BNCET के छात्र लवकेश मिश्रा ने अपने विभागाध्यक्ष (HOD) की प्रताड़नाओं से तंग आ कर कल ख़ुदकुशी कर ली । छात्र के प्रतिदिन कॉलेज आने के बाद भी उसकी उपस्थिति दर्ज नहीं की जाती थी और उसके बाद एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए छात्र से ₹20,000 की अवैध मांग की जा रही थी । छात्र ने अपने 4 पन्ने के सुसाइड लैटर में सीधे तौर पर अपने HOD को जिम्मेदार ठहराया हैं ।इसके बाद आज इन्साफ की गुहार लगा रहे सहपाठियों को भी कॉलेज प्रशासन ने धमकाने का प्रयास किया ।
इसके विरोध में 26 फरवरी 2016 को #ABVP ने BNCET पर जोरदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी HOD को धारा 306 में निरुद्ध कर के जेल भेज दिया ।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये हैं की प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों की ऐसी मनमानी कब तक चलती रहेगी??
और क्या इस आत्महत्या के लिए UPTU प्रशासन भी उतना ही जिम्मेदार नहीं हैं जिसने UPTU कार्यालय में समस्याओं के लिए छात्रों के आने पर रोक लगा रखी हैं ??
No comments:
Post a Comment