SANJEEV SHARMA
पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्(ABVP)
Saturday, 20 August 2016
AKTU CIRCULAR ABOUT 40 GRACE MARKS RULE FOR PASS-OUT STUDENTS .
Wednesday, 20 July 2016
What is CBCS AND HOW it will be applicable for students AKTU : New Rule (No YB in AKTU) : CBCS ( Choice Based Credit System in AKTU )
Choice-Based Credit System
What is CBCS AND HOW it will be applicable for students AKTU : New Rule (No YB in AKTU) : CBCS ( Choice Based Credit System in AKTU ) : Read Article Below :
Tired of relentless protests by students failing in the exam, Dr. APJ Abdul Kalam Technical University has decided to pass everyone by introducing the choice-based credit system (CBCS) from academic session 2016-17. With CBCS, no marks will be awarded to students in any of the semesters. Instead, students will have to score a minimum number of credits each semester. The move will benefit over 4 lakh students studying in more than 400 colleges of AKTU.
What is CBCS AND HOW it will be applicable for students AKTU : New Rule (No YB in AKTU) : CBCS ( Choice Based Credit System in AKTU ) : Read Article Below :
Sunday, 26 June 2016
इंजीनियर हूँ, कुछ और नहीं ( I'm an engineer, nothing else.)
नेता नहीं,एक्टर नहीं, रिश्वत खोर नहीं,
शुक्र है इंजीनियर हूँ, कुछ और नही ।
न मैं स्पाइसजेट में घूमने वाला गरीब हूँ,😜
न मैं किसी पार्टी के करीब हूँ...
किसी रोहित वेमुला के मर्डर पर मैं लड़ता नही,
कभी राष्ट्रीयता की बहस में मैं पड़ता नहीं...
मैं जन धन का लूटेरा या टैक्स चोर नहीं,
शुक्र है इंजीनियर हूँ कुछ और नहीं...
न मेरे पास मंच पर चिल्लाने का वक्त हैं,
न मेरा कोई दोस्त अफज़ल याकूब का भक्त है...
न मुझे देश में देश से आज़ादी का अरमान है,
न मुझे 2-4 पोथे पढ़ लेने का गुमान हैं...
मेरी मौत पर गन्दी राजनीति नहीं, कोई शोर नही,
शुक्र हैं इंजीनियर हूँ कुछ और नही ...
मेरे पास मैडल नही वापस लौटाने को,
नक़ली आँसू भी नही बेवजह बहाने को...
न झूठे वादे हैं, न वादा खिलाफी है,
कुछ देर चैन से सो लू इतना ही काफी हैं...
बेशक खामोश हूँ, मगर कमज़ोर नही,
शुक्र है इंजीनियर हूँ, कुछ और नही...
dedicated to all engineers ...
Saturday, 25 June 2016
आपकी राय : क्या ऐकेटीयू को इस साल भी स्पेशल कैरी ओवर (SCOP) कराने चाहिए ?
Friday, 24 June 2016
AKTU के छात्रों को आन्दोलन(STRIKE) क्यों करना चाहिए ?
Friday, 4 March 2016
कौन सी आजादी चाहिए, इनको ?
पर किस से आजादी चाहिये भाई ??
और पिछले कांग्रेस सरकार में कहाँ थे तुम ??
तुम इतने आज़ाद हो, कि कुछ भी बोल रहे हो, और प्राइम टाइम पर तुम्हारी बचकानी बातो को दिखाया जा रहा है |
जब से नयी सरकार आई है तब से तुम लोगों की धडकने तेजी से धडकने लगी है |
क्योंकि कांग्रसियो और वामपंथियों की साठगाठ रही है :
१. राजनीती को कांग्रेसी चलाएंगे,
२. वामपंथी शिक्षा को चलाएंगे I
पर मोदी सरकार के आने के बाद सारा काम सही तरीके से होने लगा तो इनका दम घुटने लगा और इनके आस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह उठने लगा है, तो ऐसी स्तिथि में वामपंथियो और कांग्रेसियो की यह गतिविधि स्वाभाविक ही है | यही है सत्य,
और रही बात राहुल गाँधी और केजरीवाल के द्वारा तुम्हें सपोर्ट करने की तो जनता भी सब जानती है |
जेल से रिहाई के बाद छात्र संघ के अध्यक्ष का भाषण सुनने लायक था वैसे भी बातें करने में तुम JNU वालों से कोई जीत नहीं सकता है | JNU में हमेशा लाल सलामी वालो का दबदबा रहा है, वो चाहे अध्यापकगण हों या छात्र यूनियन लेकिन JNU में आज भी तमाम समस्या मौजूद हैं | जो भी यूनियन आती है, वो बातें सिर्फ उन विषयो पर करती है, जो कैंपस के बहार के हैं, और जिन पर वो कुछ कर भी नही सकते हैं, क्योकि बात करने की आजादी है, और काम हमे कुछ करना नही हैं ।
अरे बुडबक "कन्हैया" तुम आते हो बिहार से, तुम्हें आज़ादी चाहिए गरीबी से, भुखमरी से, बदहाली से, और बिहार की सत्ता रही हमेशा समाजवादियों, कांग्रेसियों, वामपंथियो के हाथ यही हाल केंद्र की सत्ता का भी रहा ज्यादातर - तो गरीबी का कारण, भुखमरी का कारण वही आपके समाजवादी और कांग्रेसी भाई ही तो हुए - फिर "राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ" और "भाजपा" पर हवाई फायर का मकसद उन गरीबों के असली गुनाहगारों "कांग्रेसियों" और "समाजवादियों" से लोगों का ध्यान भटकाना क्यों ना माना जाये । "पश्चिम बंगाल" में तो 25 साल तक "लाल-सलाम" वाले शासन में थे, गरीबी से आज़ादी, भुखमरी से आज़ादी मिल गयी वहाँ या गरीबी और भुखमरी बढ़ गयी वहां ?
अगर भारत माता की जय नहीं बोल सकते हो, तो तुम्हें कोई अधिकार नहीं है, भारत में रहने का I और JNU वालो तुम तो खा भारत सरकार की दी हुयी सब्सिडी से रहे हो, और गरिया भी भारत माँ को रहे हो I
संजीव शर्मा, प्रदेश प्रमुख, ABVP - मेरठ प्रान्त (तकनीकी शिक्षा)
Wednesday, 2 March 2016
ABVP PROTEST AGAINEST BNCET COLLEGE LUCKNOW
इसके बाद आज इन्साफ की गुहार लगा रहे सहपाठियों को भी कॉलेज प्रशासन ने धमकाने का प्रयास किया ।
इसके विरोध में 26 फरवरी 2016 को #ABVP ने BNCET पर जोरदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी HOD को धारा 306 में निरुद्ध कर के जेल भेज दिया ।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये हैं की प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों की ऐसी मनमानी कब तक चलती रहेगी??
और क्या इस आत्महत्या के लिए UPTU प्रशासन भी उतना ही जिम्मेदार नहीं हैं जिसने UPTU कार्यालय में समस्याओं के लिए छात्रों के आने पर रोक लगा रखी हैं ??